गोपालगंज उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सभा कक्ष में सभी विभागों की की हुई समीक्षात्मक बैठक
गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन की अध्यक्षता में सभी विभागों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में की गयी। बैठक की कार्यवाही के प्रारम्भ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जैपनीज़ इंसेफेलाइटिस एवं चमकी बुखार के सम्बंध में उसके प्रसार,रोकथाम एवं लक्षण के साथ साथ प्रारम्भिक उपचार के सम्बंध में वृस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही यह बताया गया की प्रत्येक पीएचसी में दो तथा सदर अस्पताल ग़ोपालगंज में 10 बेड इन बीमारियों से ग्रसित बच्चों के इलाज हेतु आरक्षित किया गया है। इस दौरान एक वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों को विशेष रूप से रात्रि में बिना भोजन कराए सोने नही देने की हिदायत दी गयी।
इसके पश्चात साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक में विषयवार/विभागवार योजनाओं कार्यो की अद्यतन समीक्षा की गयी। इसमे लम्बित सिडब्ल्यूजेसी/एमजेसी/एलपीए में ससमय प्रति शपथ पत्र दाखिल करने के साथ साथ उसका ओथ संख्या,तिथि सहित प्रतिवेदन विधि शाखा को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि छाड़ी नदी के 59 अतिक्रमणों को हटवाया गया है। उप विकास आयुक्त द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान के तहत तालाब, कुंआ अतिक्रमण की विधिवत समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित अंचल अधिकारी एंव अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण हटाने का निदेश दिया गया। इसके साथ साथ कुँआ के जीणोद्धार कार्य के लम्बित मामलों के भी कार्य प्रगति सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। सोलर पैनल इंस्टालेशन अंतर्गत शेष बचे स्वास्थ्य केंद्रों एवं विद्यालयों को सम्मिलित करने का निदेश दिया गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा आरडब्ल्यूडी-1,आरडब्ल्यूडी-2 एवं आरडब्ल्यूडी हथुआ को विभागीय निदेशानुसार निदेशित किया गया कि जल जमाव की समस्या के समाधान हेतु पुल पुलियों के निर्माण/मरम्मती का आंकलन कर प्रतिवेदन विभाग को भेजने के साथ साथ जिला स्तर पर भी उपलब्ध कराना सुनिश्चत करेंगे।
सदर एवं हथुआ अनुमण्डल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि राशि प्राप्त कर चुके ऐसे लाभुक जो आवास निर्माण नही करा रहे है उनसे राशि वसूलने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
सात निश्चय अंतर्गत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की समीक्षा के क्रम में जिला प्रबन्धक डीआरसीसी को निदेश दिया गया कि कृषि सलाहकार,कृषि समन्वयक,विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक से आवश्यक सहयोग लेकर कार्य प्रगति सुनिश्चित कराये।
डीपीएम स्वास्थ्य द्वारा बताया गया कि सदौवा, धर्मपुर, बुधाछापर एवं बनतैल में पीएचसी के लिए भूमि नही मिला है। सम्बन्धित अनुमंडल पदाधिकारी को भूमिं उपलब्धता के लिए निदेशित किया गया।