गोपालगंज: जमीन विवाद में पहले युवक को रॉड से पीट कर किया अधमरा, फिर तेजाब पिला की हत्या
गोपालगंज में जमीन विवाद में एक युवक पर तेजाब से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र के झझवा गांव की है। मृतक युवक का नाम अरुण कुमार सिंह है। जो झझवा गांव के हरवश राय का 29 वर्षीय पुत्र था।
परिजनों का आरोप है कि पहले रॉड से पीट-पीट कर अधमरा किया गया और फिर तेजाब पिलाकर अरुण कुमार सिंह की हत्या कर दी गयी। वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक अरुण सिंह पर एक साल पहले भी जमीन विवाद में बम से भी हमला हो चुका है।
बताया जा रहा है कि अरुण कुमार सिंह शनिवार की शाम में घर से निकला था। आज सुबह तक अरुण जब घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान होकर खोजबीन करने लगे। इस दौरान आज रात अरुण शव झझवा गांव के बगीचे में मिला। परिजनों का आरोप है कि साथ में रहनेवाले लोगों ने अरुण कुमार सिंह की हत्या कर दी और वारदात के बाद तेजाब से चेहरे को जला दिया। परिजनों की ओर से लिखित शिकायत नहीं की गयी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।