गोपालगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत, मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस, छानबीन में जुटी
गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के कररिया गांव में एक किशोरी का शव उसके घर के कमरे से बरामद किया गया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका ब्यास तिवारी के 15 वर्षीय बेटी ऋतु कुमारी बताई जा रही है।
घटना के संदर्भ में मृतक़ा के परिजनों ने बताया कि मृतका दो भाई व दो तीन बहनों में सबसे छोटी थी। भाई व पिता बाहर गए थे मृतक़ा सिर्फ अकेली अपने घर में थी। भाई जब अपने घर आया तो उसका शव कमरे के बेड पर पड़ा हुआ पाया। वहीं इसकी सूचना आस पास के लोगो को दी। स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना के पुलिस को दी। सूचना पाकर नगर थाना के थानाध्यक्ष ललन कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद कमरे में जाकर जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है।
फिलहाल हत्या है या आत्महत्या इस पर न ही पुलिस कुछ बता पा रही है और न ही मृतका के परिजन बोल रहे हैं।