गोपालगंज डीएम अनिमेष कुमार परासर ने सभी कर्मियों को नशा से दूर रहने की दिलाई शपथ
गोपालगंज डीएम अनिमेष कुमार परासर ने सरकार के निर्देश पर सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभी सरकारी कर्मियों को नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों व कर्मियों से शपथ पत्र पर नशा नहीं करने की लिखित आवेदन भी लिया।
शपथ पत्र में आजीवन शराब सेवन नहीं करने व अपने दैनिक जीवन में भी शराब से संबंधित गतिविधियों में शामिल नहीं होने की बात कही गयी है। यह भी कहा गया है कि यदि शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि में अगर वे शामिल पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है।
मौके पर उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार, डीडीसी सज्जन आर के अलावे जिले के सभी वरीय अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।