गोपालगंज: विश्वंभरपुर पुलिस 2771 बोतल शराब समेत एक कार किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज के विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने दान चक पर वाहन जांच के क्रम में 2771 बोतल शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के दान चक गांव के समीप वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान कार से आ रहे तरेया सुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा गांव के फिरोज अंसारी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से 2751 बोतल देसी शराब बरामद किया गया। इसी दौरान विनोद मटिहनीया गांव के आशीष मिश्रा पैदल ही बैग लेकर उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे थे। बैग की तलाशी ली गई तो 20 बोतल यूपी का बना देसी शराब बरामद किया गया। तस्करों ने पुलिस को बताया कि शराब गोपालगंज शहर में उपलब्ध कराने के लिए लेकर जा रहे थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया पुलिस ने कार को भी जप्त कर लिया है