गोपालगंज

गोपालगंज: जल जीवन हरियाली अभियान के तहत आधा दर्जन तालाब से हटाया गया अतिक्रमण

गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड में जल-जीवन-हरियाली के तहत जल के विभिन्न स्रोतों का सर्वे कराया गया है। सर्वे के दौरान कई कई तालाब अतिक्रमित पाई गयी। जिन 12 तालाबो का जल स्रोतों पर अतिक्रमण किया गया है। उन स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान शुरु हो गया। जिसके तहत पंचदेवरी प्रखंड प्रशासन ने आधा दर्जन तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

बताया जाता है की जल-जीवन-हरियाली के तहत पंचदेवरी प्रखंड में जल के विभिन्न स्रोतों का सर्वे कराया गया है। जिसमे 12 तालाबो को अतिक्रमण पाया गया। अब चदेवरी प्रखंड प्रशासन के द्वारा आधा दर्जन तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। खालगांव में पोखरे पर अरूण चौधरी, भृगुनाथ चौधरी, बुनेला चौधरी, प्रिंश यादव और कुलदीप चौधरी द्वारा हुए अतिक्रमण को खाली कराया गया। वहीं मझवलिया टोला टाड़ी तालाब, गहनी चकियां, खालगांव विद्यालय परिसर से अतिक्रमण हटाया गया। इन स्थानों पर दो दर्जन से अधिक लोंगो ने अतिक्रमण कर रखा था।

इस दौरान सीओ आदित्य शंकर ने कहा कि जबतक जल हरियाली रहेगी, तभी जीवन की कल्पना की जा सकती है और अगर इसको पाना है, तो हमें अपनी आदतों में बदलाव करना होगा। जल-जीवन-हरियाली की सेलेलाइट मैपिंग से बहुत सी चीजें जिला को उपलब्ध कराया गया है। उन्हीं के आधार पर तालाब, आहर-पाइन और कुओं को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। जल-जीवन-हरियाली अभियान को अगर सही तरीके से जमीन पर उतारा जायेगा। तो आनेवाले समय में हालात पहले जैसे हो सकते हैं। इसलिए जरूरत है कि हम सब मिल कर सरकार के अभियान को सफल बनाने में मदद करें। ताकि हमारा आनेवाला कल सुरक्षित और खुशहाल हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!