गोपालगंज: अपने बेटी के घर साइकिल से जा रहे व्यक्ति की सडक दुर्घटना में हुई मौत, मचा कोहराम
गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बढ़ेया के पास एनएच-27 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के चांद परना गाँव निवासी कैलाश शर्मा के बेटा धुरेन्द्र शर्मा के रूप में की गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गई है।
बताया जाता है कि धुरेन्द्र शर्मा अपने घर से बेटी के घर साइकिल से जा रहे थे। तभी सोनवर्षा मोड़ के पास एक अनियंत्रित वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में साइकिल सवार व्यक्ति बुरी तरह जख़्मी हो गया जिसे स्थानीय लोगो के मदद से तत्काल ईलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। जहाँ उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौप दिया।