मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी पर गोलीबारी कर करीब 8 लाख का सोना लुटा
मुजफ्फरपुर में अपराध की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. बदमाशों ने एक बार फिर से स्वर्ण व्यवसायी को निशाना बनाते हुए पिता-पुत्र और उनकी छह साल की पोती पर गोलीबारी कर करीब 8 लाख का सोना लूट लिया. घटना मंगलवार की देर रात शहर के गरीब स्थान हजाम टोली मोहल्ले में हुई. अपराधियों की गोली से दोनों बाल-बाल बच गए.
जानकारी के मुताबिक ललन प्रसाद जायसवाल गरीब स्थान मंदिर के माली टोला में रहते हैं और उनकी मिरचाई मंडी मुहाने पर ज्वेलरी की दुकान है. मंगलवार की रात को वह पुत्र संजय जायसवाल और छह साल की पोती प्राची के साथ बाइक से घर लौट ही रहे थे कि बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोका. एक अपराधी ललन से झोला छीनने लगा. इस पर संजय ने अपराधी का गला पकड़ा तो दूसरे अपराधी ने फायरिंग कर दी.
इसके बाद अपराधी आभूषण रखे झोले को लेकर ब्राह्मण टोली होते हुए फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है. सिटी एसपी आनंद कुमार ने बताया कि अपराधियों का पता लगाया जा रहा है. कई बातें सामने आई हैं. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.