गोपालगंज: इटवा पुल के पास दाहा नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक श्रद्धालु महिला की हुई मौत
गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के इटवा पुल के पास दाहा नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक श्रद्धालु महिला की मौत हो गई। मृतका शिवहर जिले के शिवहर शहर के विकास महतो की 45 वर्षीया पत्नी आशा देवी थी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुद्ध पूर्णिमा पर स्नान-दान व पूजा-अर्चना के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु रविवार की देर शाम लछवार दुर्गा मंदिर में पहुंचे थे। आशा देवी भी अपने शहर की उर्मिला देवी, सुनीता देवी ,भगवती देवी और चंचला देवी के साथ पूजा करने आई थी। सोमवार की सुबह छह बजे वह मंदिर के पास दाहा नदी में नहाने के दौरान डूबने लगी। डूबते देख आसपास के लोग उसे पानी से निकालने की काफी कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए और महिला की डूबकर मौत हो गई। उसके शव को पानी से लछवार गांव के रामेश्वर सिंह और अवधेश सिंह ने निकाला। मृत महिला का पति ईंट भट्ठा पर मजदूरी करता है। उसके तीन बेटे व सात वर्षीय बेटी पल्लवी कुमारी है। घटना की सूचना मिलने पर थावे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौप दिया गया।