गोपालगंज: कटेया में फर्जी नाम पता के आधार पर सिम कार्ड सक्रिय करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज: एसटीएफ पटना के निर्देश के आलोक में फर्जी नाम पता के आधार पर लगभग डेढ़ दर्जन सिम कार्ड सक्रिय करने के मामले में कटेया थाने में 20 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के 17 लोगों के नाम पर फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर सिम कार्ड जारी कर उन्हें कुमार सेल्स गोपालगंज द्वारा सक्रिय किया गया। जिस नाम पता पर उक्त सिम कार्ड जारी किया गया था एसटीएफ पटना के द्वारा जांच के दौरान वह फर्जी पाया गया। इस मामले में एसटीएफ पटना एवं पुलिस अधीक्षक गोपालगंज के निर्देश के आलोक में कटेया थाने में थाना क्षेत्र के रामदास बगही निवासी सूरज चौधरी एवं कुमार सेल्स गोपालगंज सहित 20 लोगों के विरुद्ध थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र के बयान पर शनिवार की शाम नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
वही पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।