गोपालगंज

गोपालगंज के थावे प्रखंड में प्रखंड स्तरीय पुस्तकालय के निर्माण एवं पुस्तक संग्रह हेतु की गई बैठक

गोपालगंज ज़िला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के द्वारा शुरू की गयी पुस्तक दान महादान अभियान अंतर्गत थावे प्रखंड में प्रखंड स्तरीय पुस्तकालय के निर्माण एवं पुस्तक संग्रह हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज मंगलवार को प्रखंड सभागार में सभी प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण, शिक्षाविद, बड़े बुजुर्ग एवं आम जन के साथ बैठक की गई।

बैठक में प्रखंड स्तरीय पुस्तकालय हेतु पर्याप्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं, आवश्यक संसाधन, अलमारी, कुर्सी, मेज, किताबें इत्यादि के संग्रह हेतु आवश्यक योजना बनाई गयी। इससे सम्बन्धित सभी प्रधानाध्यापकों द्वारा दान में दिए जाने वाले सभी प्रकार के किताबें, मैगजीन, न्यूज़ पेपर, उपस्कर इत्यादि देने से सम्बंधित अपना नाम दर्ज करवाया गया एवं अपना अपना सुझाव दिया गया।

इस दौरान बताया गया कि प्रखंड स्तरीय पुस्तकालय का निर्माण होम गार्ड ग्राउंड के पूर्व दिशा में निर्मित भवन में ही पुस्तकालय खोलने का निर्णय लिया गया। साथ ही बताया गया कि मई के पहले सप्ताह में पुस्तकालय का शुभारंभ कर दिया जाएगा।

बैठक में थावे अंचलाधिकारी सिद्धनाथ सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी राकेश भारती, शिक्षक मोहम्मद अलीशेर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!