गोपालगंज: सीएसपी संचालक से लूट कांड का खुलासा, छापेमारी में दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने बैकुंठपुर में हुए सीएसपी संचालक से लूटकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूटकांड में शामिल दो अपराधियों को लूटी गई रकम और छथियार के साथ छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. यह कारवाई स्पेशल पुलिस की टीम ने मांझा थाना के छितौली गाँव के शनिचरा बाबा के पास की है. गिरफ्तार पहला अपराधी छपरा जिले के सरेया बसंत निवासी अजय सिंह उर्फ गुड्डू बाबा है. वही दूसरा अपराधी गोपालगंज बलरा गांव का रहने वाला नूर हसन उर्फ खुर्शेद अंसारी है.
दो दिनों पूर्व बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर में बाइक सवार अपराधियों ने स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे सीएसपी संचालक से फायरिंग कर 1 लाख 34 हजार रुपये की लूट कर ली थी. जिसके बाद बैकुंठपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. उसी क्रम में मांझा थाना क्षेत्र में कुछ अपराधियों के द्वारा लूट की योजना बनाने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने जहाँ छापेमारी कर कुख्यात अजय सिंह व नूर हसन को गिरफ्तार कर लिया. वही उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 45 हजार रुपये, दो देशी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल व एक बाइक जब्त किया गया है. गिरफ्तार अपराधी अजय सिंह इससे पूर्व में भी गोपालगंज में चार बार जेल जा चुका है. मांझा के तत्कालीन थानाध्यक्ष रामसेवक रावत पर गोली चलाने, स्वर्ण व्यवसाई से लूट सहित आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है. गिरफ्तार अपराधी अजय सिंह छपरा के तरैया का रहने वाला है. वो पूर्व में सरकारी शिक्षक था. परिवारिक मामले में जेल चला गया और नौकरी से बर्खास्त हो गया. जिसके बाद से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा.
गोपालगंज एसपी आनंद कुमार ने बताया कि 2 दिन पूर्व बैकुंठपुर में सीएसपी संचालक से फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. तभी मांझा थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बनाते अपराधियों की सूचना मिली थी. जिसके बाद अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूट की घटना को स्वीकार किया है.