गोपालगंज डीएम ने इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉपर्स आए छात्र व उनके परिजनों को किया सम्मानित
गोपालगंज जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के द्वारा समाहरणालय के सभा कक्ष में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के राज्य व जिला स्तरीय टॉपर्स को सम्मानित किया गया। ज़िला पदाधिकारी के पहल पर शार्ट नोटिस पर तत्काल सभी टॉपर्स के साथ सभा कक्ष में बैठक कर सभी टॉपर्स को जिला पदाधिकारी द्वारा माला पहनाकर, फुल का बुके देकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। साथ ही साथ सभी टॉपर्स को जिला पदाधिकारी द्वारा डिक्सनरी एवं किताबें प्रदान की गयी।
जिला पदाधिकारी द्वारा एक तरफ़ जहां पूरे बिहार के कला संकाय के टॉपर संगम राज जो जिले के वी एम इंटर कॉलेज के छात्र हैं जिन्हे कुल 482 अंकों के साथ प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है के साथ साथ जिला स्तर पर जिला टॉपर रहे प्रिया गुप्ता (डी ए वी हाई स्कूल, गोपालगंज), शिवम सोनी (वी एम इंटर कॉलेज, गोपालगंज), पम्मी कुमारी (श्री शंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चकिया हूसेपुर) को सम्मानित किया गया।
वहीं दूसरी तरफ विज्ञान संकाय में जिला टॉपर रहे पल्लू कुमार ( नेशनल कॉलेज, बरौली), सचिन कुमार पाण्डेय (हजारी लाल उच्च माध्यमिक स्कूल, बलीवन सागर), मनीष कुमार(हाई स्कूल कम इंटर कॉलेज, धर्मपरसा), सोनू कुमार(मुखी राम उच्च माध्यमिक विद्यालय,थावे) को जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।
वहीं वाणिजय संकाय में जिला टॉपर रहे अंजली कुमारी (धर्मदेव इंटर कॉलेज शेर, गोपालगंज), सोनी कुमारी ( वी एम इंटर कॉलेज, गोपालगंज), अंजनी कुमारी ( वी एम इंटर कॉलेज, गोपालगंज) को भी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।
ज़िला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें सभी टॉपर्स और उनके अभिभावक सहित सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाधयापक को आमंत्रित किया जाएगा।
उक्त बैठक में सभी टॉपर्स से विचार विमर्श किया जाएगा। उनकी सफलता में किन किन लोगों का योगदान रहा तथा इस सफलता को प्राप्त करने में उन्हें किस प्रकार अपनी रणनीति बनानी पड़ी इत्यादि विषयो पर विस्तार से चर्चा होगी।