गोपालगंज: वाहन जांच के दौरान 135 बोतल देशी शराब समेत दो बाइक जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज के कटेया थाने की पुलिस ने मंगलवार को पंचदेवरी चौराहा के समीप वाहन जांच के दौरान दो बाइक सहित 135 बोतल देशी शराब के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र ने बताया कि पंचदेवरी पिकेट प्रभारी रियाज हुसैन पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के क्रम में पंचदेवरी चौराहा के समीप वाहन जांच के दौरान थाना क्षेत्र के सुकसेनवा मिश्र निवासी पंचानंद भगत के बाइक पर बंधे बोरे से 119 बोतल देशी शराब, सहजनवा खुर्द निवासी संतोष मिश्र की बाइक की डिक्की से 14 बोतल देशी शराब और चाफी निवासी रुदल गोंड़ एवं अमजद अंसारी को एक एक बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिन्हें अगले दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।