गोपालगंज के कटेया प्रखंड के धर्मगता गांव में मंदिर निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया एक बैठक
गोपालगंज के कटेया प्रखंड के धर्मगता गांव में मंदिर निर्माण को लेकर ठाकुर धाम मंदिर परिसर में शुक्रवार को ग्रामीणों की एक बैठक की गई। जिसमें मंदिर निर्माण कार्य में हो रहे आय ब्यय पर चर्चा की गई।
बात दे कि धर्मकता गांव स्थित ठाकुर धाम मंदिर से विगत 25 दिसंबर को ठाकुर जी की मूर्तियों की चोरी कर ली गई थी। ग्रामीण एवं पुलिस के अथक प्रयास से 3 दिनों के अंदर ही चोरी गई मूर्तियों को बरामद कर लिया गया था। साथ ही चोरी में शामिल मंदिर के पूर्व पुजारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।उसके बाद 1 वर्ष तक मंदिर में कोई कार्य नहीं हो पाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण करने की सोची एवं 21 जनवरी को हुए बैठक में सर्वसम्मति से मंदिर निर्माण के लिए सहमति दी। अगले दिन 22 जनवरी से मंदिर निर्माण कार्य का प्रारंभ हो गया।
बैठक में महंथ पद्म दास, बैजनाथ तिवारी,वीरेंद्र तिवारी, रामायण तिवारी, ललन पांडेय, हरेंद्र तिवारी, पंडित जयप्रकाश तिवारी, रोशन तिवारी, देवेंद्र मिश्र, हाकिम यादव,नेबुलाल भगत, हरेश यादव, प्रमोद मिश्र, नवीन तिवारी व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।