गोपालगंज सदर समेत प्रखंड के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदाकर्मियों ने काली पट्टी लगा जताया विरोध
गोपालगंज सदर समेत प्रखंड के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों ने सेवा स्थायी करने सहित अन्य मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। सदर प्रखंड के ग्रामीण आवास सहायक, लेखा सहायक, आवास पर्यवेक्षक, कार्यपालक सहायक, आईटी सहायक, पंचायत रोजगार सेवक समेत अन्य कर्मियों ने काली पट्टी बांध कर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की।
संविदाकर्मियों ने कहा कि बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के आह्वान पर 17 जनवरी से 31 जनवरी तक काली पट्टी बाँध कर सरकार के सौतेला व्यवहार का विरोध जताया जाएगा। मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। कहा कि संविदाकर्मियों को अल्प राशि दी जाती है। कार्यक्रम समाप्त हो जाने पर इन्हें कभी भी सेवा मुक्त कर दिया जाता है। परिणाम यह होता है कि उम्र समाप्त हो जाने से किसी प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने से भी वंचित हो जाते हैं। प्रमुख मांगों में सेवा स्थायी करने, वेतनमान देने आदि शामिल हैं।