गोपालगंज: सामाजिक अधिकारिता शिविर लगाकर 405 दिव्यांगों के बीच उपकरण का किया गया वितरण
गोपालगंज में भोरे प्रखंड मुख्यालय में स्थित गांधी स्मारक हाई स्कूल में गुरुवार को सामाजिक अधिकारिता शिविर लगाकर जिले के विजयीपुर और भोरे प्रखंड क्षेत्र के 405 दिव्यांगों के बीच 760 उपकरण का वितरण किया गया जिसकी किमत 41 लाख 30 हजार है। शिविर में पहुंचे दिव्यांगों के बीच बारी-बारी से उपकरण का वितरण किया गया।
शिविर की अध्यक्षता कर रहे जदयू सांसद डा. आलोक कुमार सुमन ने दिव्यांगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश का संविधान अपने देश के सभी नागरिकों को समता, स्वतंत्रता व गरिमा सुनिश्चित करने का अधिकार प्रदान करता है। शिविर में जो उपकरण दिए जा रहे हैं, इससे थोड़ी सी मुश्किल कम हो जाएगी। सीएम नीतीश कुमार हमेशा समाज के हर वर्ग व हर व्यक्ति का ख्याल करने का कार्य करते हैं। सीएम नीतीश कुमार दिव्यांगों को भी समाज की मुख्यधारा में लाने की बात व काम करते हैं।
बता दे की आज भोरे एवं विजयीपुर प्रखण्ड के 405 दिव्यांगों को 760 उपकरण जिसकी किमत 41 लाख 30 हजार है। दिए गए उपकरण में कुल 214 ट्राईसाइकिल, 88 फोल्डिंग व्हील चेयर, 1 सीपी चेयर, 256 वैशाखी, 101 वाकिंग स्टीक (छड़ी), 22 एम. एस. आई.डी. किट, 02 ब्रेल किट, 06 रोलेटर, 42 श्रवण यन्त्र कान की मशीन 02, ए.डी.एल. किट, 02 सेल फोन, और 12 कृत्रिम अंग और कैलिपर्स शामिल है।