गोपालगंज

गोपालगंज: हथुआ एसडीएम ने कटेया के रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश

गोपालगंज में कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन अलर्ट मोड पर है।वहीं स्वास्थ्य संस्थानों एवं कोविड केयर सेंटर का पदाधिकारियों द्वारा तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को हथुआ एसडीएम ने रेफरल अस्पताल कटेया का निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए।

हथुआ एसडीएम राकेश कुमार सिंह अस्पताल के निरीक्षण क्रम में कहा कि कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से निपटने को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है,ताकि किसी मरीज को कोई परेशानी ना हो। अस्पताल में कम जगह होने के कारण 10 बेड की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर स्कूलों का भी सहारा लिया जा सकता है।उन्होंने अस्पताल की प्रत्येक कमरे का निरीक्षण किया।जर्जर हो चुके कमरे को ठीक कराने को लेकर प्रयास करने की बात कही तो सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने पर भी जोर दिया।
उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि जिन्होंने वैक्सीन नहीं लिया है,अविलंब वैक्सीन लें।साथ ही जरूरी हो तभी घर से बाहर मास्क पहन कर निकलें एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।अस्पताल में जर्जर हो चुके शौचालय को अविलंब दुरुस्त कराने को लेकर बीडीओ को निर्देश दिए।

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार दुबे, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भगवान लाल सिंह,स्वास्थ्य प्रबंधक अजीत कुमार, शाकिर अली, मुन्ना राय,मधुरेंद्र पांडेय, उदय कुमार व अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!