गोपालगंज: संगीता देवी को न्याय दिलाने के लिए परिजनों ने पंचदेवरी बाजार में निकाला कैंडल मार्च
गोपालगंज: बुधवार को नवविवाहिता संगीता देवी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उनके परिजनों ने पंचदेवरी चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला गया। जुलूस में मृतका के परिजन समेत लोगों ने हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे थे।
संगीता के भाई जयराम गोंड़ ने बताया कि सात माह पूर्व पंचदेवरी के नेहरुआ कला गांव के सचिंद्र शाह की 21 वर्षीय पुत्री संगीता देवी की शादी गोपालपुर थाने की देउरवा चेरो टोला गांव में गुड्डू साह से हुई थी। उन्होंने बताया की शादी के बाद से ही मेरी बहन के ससुराल वाले ने दहेज के लिए अक्सर प्रताड़ित कर रहे थे। बुधवार की शाम संगीता देवी की उसके ससुराल गोपालपुर थाने के देउरवा में दहेज के लिए गला दबा कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद ससुराल वाले मृतिका के शव को घर में छोड़कर फरार हो गए थे। हत्या के विरोध में पंचदेवरी बाजार में कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च के दौरान हत्यारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी।