गोपालगंज: प्रतापपुर में छात्रा को चाकू मारने की घटना के बाद डर के कारण स्कूल नही जा रहे है बच्चे
गोपालगंज के माँझा थाना क्षेत्र के एक छात्रा को चाकू मारने किं घटना हर किसी के जेहन में भरा हुआ है। वही इस घटना के बाद घायल छात्रा के गांव के बच्चे अब स्कूल जाना छोड़ दिये है। क्योंकि इन बच्चो को इस बात की डर बन गई है कि कही इस तरह की घटना उसके साथ भी ना हो जाये। फ़िलहाल सभी बच्चे अपने अपने घर पर ही रहकर पढ़ाई कर रहे है।
दरअसल चाकू लगने से घायल छात्रा के गांव स्कूल नही होंने छात्रा समेत 100 छात्र छात्राएं तीन किलोमीटर दूर दूसरे गाँव प्रतापपुर जाते थे। जहाँ आरोपी का घर है। इस बीच उसी गाँव के एक युवक ने असरफ अली के पुत्र ने उसे चाकू गोद कर बुरी तर्ज जख़्मी कर दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में।कैद ही गई। हलांकि पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वही छात्रा का ईलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है।
इस घटना के बाद आवाज़ टाइम्स की टीम जख़्मी छात्रा के गांव पहुंची जहां के बच्चे डर के कारण विद्यालय जाना छोड़ दिये है। आवाज़ टाइम्स की टीम ने जब बच्चो व उनके अभिवावको से जब कारण जाना तो कई बातें उन लोगो द्वारा बताई गई। इस दौरान कुछ बच्चो ने कहा कि जान रहेगी तभी तो पढ़ाई की जाएगी। वही कुछ बच्चों ने कहा की हमारे गाँव मे स्कूल नही होने के कारण तीन किलोमीटर पैदल चलकर दूसरे गाँव मे पढ़ने जाते है लेकिन बदमाशो द्वारा हमला कर दिया जाता है। इस लिए हम लोग डर गए है और सरकार से मांग करते है कि हमारे विद्यालय में ही स्कूल खोला दिया जाए। वही बच्चों के अभिभावकों ने भी कहा कि बच्चों को कई स्कूल भेजना चाहते है। लेकिन बच्चें स्कूल नही जाते है उन्हें डर बना हुआ है।
स्कूल के प्रचार्य से जब इस संदर्भ में बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब से किस घटना हुई है तब से बच्चे स्कूल आना छोड़ दिए हैं। 100 बच्चे इस विद्यालय में उस गांव के आते थे पढ़ने के लिए। लेकिन घटना के बाद सभी बच्चे स्कूल आना बंद कर दिए। लगातार उन लोगों के पास जाकर कन्वींस किया जा रहा है कि आप पढ़ने आए बावजूद बच्चे नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अधिकारियों को लिखित सूचना दे दी गई।