गोपालगंज: बिना आरटीपीसीआर जांच कराये मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में प्रवेश के लिए नही मिलेगी अनुमति
गोपालगंज: समाज सुधार अभियान के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानि 24 दिसम्बर को गोपालगंज 11 बजे दिन में अपने उड़नखटोला से पहुचेंगे। जहाँ सबसे पहले कार्यक्रम के मुख्य स्थल मिंज स्टेडियम में मौजूद जीविका दीदीयों को संबोधित करने के लिए भाग लेंगे। उसके बाद ही समाहरणालय के सभा भवन में छपरा, सिवान और गोपालगंज के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करेंगे।
मिंज स्टेडियम में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में भाग लेनेवाले सभी जीविका दीदीयों, पदाधिकारियों, कर्मियों, पत्रकारों और अन्य लोगो को आरटीपीसीआर जांच प्रमाण पत्र के बिना शामिल होने के लिए अनुमति नही मिलेगा। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्निसियन मिंज स्टेडियम, सदर अस्पताल और समाहरणालय परिसर में सैंपल ले रहे है।
लैब टेक्निसियन सौरभ सिंह और विजय कुमार चौरसिया का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का कार्यक्रम है। जिसमे भाग लेनेवाले सभी लोगो का आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है। वही महिला पर्यवेक्षिका रेशमी कुमारी,आपदा विभाग के प्रधान सहायक नरेंद्र कुमार के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यक्रम में ड्यूटी लगा है। जिसके लिए कोरोना निगेटिव होना अनिवार्य है।इसलिए आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल दिया गया है।
गोपालगंज के वरीय उपसमाहर्ता राहुल सिन्हा के मुताबिक मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान के तहत मिंज स्टेडियम में जीविका दीदीयों का सम्बोधन कार्यक्रम है। इसमें भाग लेने के लिए आरटीपीसीआर जांच प्रमाण पत्र अनिवार्य रखा गया है। उसके बिना किसी को भाग लेने की अनुमति नही है। इसलिए सभी जीविका दीदीयों, कर्मियों, पदाधिकारियों के जांच के लिए मुख्य तीन स्थल पर सैंपल लेने का कार्यक्रम कल से ही बनाया गया है।