गोपालगंज: बैकुंठपुर के सोना सती ऑर्गेनिक कंपनी में तीन मंजिला इमारत से गिरने से मजदूर की मौत
गोपालगंज में बैकुंठपुर थाने के राजापट्टी कोठी के सोना सती ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में एक 35 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। वहीं परिजनों ने कंपनी के द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और मौत का जिम्मेदार बताया है।
जानकारी के मुताबिक सोनवलिया गांव निवासी राजदेव राय बीते 3 वर्षों से इस कंपनी में मजदूरी का कार्य करते थे। आज शुक्रवार को दोपहर में उनको कंपनी के द्वारा वेल्डिंग करने के लिए तीन मंजिल इमारत पर भेज दिया गया। लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए सेफ्टी बेल्ट का इंतजाम नहीं किया गया। जिससे मजदूर राजदेव राय की तीन मंजिला से गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।
इस के पूर्व भी अन्य मजदूरो की मौत हुई है। जब मौत की सूचना स्थानीय लोगो को मिली तो लोग फैक्ट्री के गेट के सामने हंगामा करने लगे। मौके पर बैकुंठपुर थाने के एसआई प्रशांत कुमार पहुंच कर प्रदर्शन व हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया गया है।