गोपालगंज: भारतीय नेवी में लेफ्टिनेंट बनकर उदितांशु उज्ज्वल ने क्षेत्र सहित जिले का नाम किया रोशन
गोपालगंज के कटेया प्रखंड के दुबे पचमवा निवासी उदितांशु उज्जवल भारतीय नेवी में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र सहित जिले का नाम रोशन किया है। उनके लेफ्टिनेंट बनने से पैतृक गांव में खुशी का माहौल है। साथ ही गांव के इस लाल पर सभी को गर्व है।
बता दें कि प्रखंड दुबे पचमवा निवासी उपेंद्र कुमार दुबे एवं सरोज देवी के पुत्र उदितांशु उज्जवल के भारतीय नेवी में बतौर लेफ्टिनेंट बनने से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उनकी शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से हुई एवं बीटेक(ईईई) करने के बाद अपने कठिन परिश्रम की बदौलत इंडियन नेवल इंट्रेन्स पास किया।जिसके बाद में इंडियन नेवल एकेडमी ईझीमाला कन्नूर से ट्रेनिंग ले रहे थे। ट्रेनिंग से पास आउट होने के उपरांत उदितांशु उज्जवल बतौर लेफ्टिनेंट बनकर अपने घर पहुंचे तो परिवार वालों का खुशी का ठिकाना न रहा।उदितांशु उज्जवल अपने परिवार में वर्दी पहनने वाले तीसरे व्यक्ति हैं।उनके पिता उपेंद्र कुमार दुबे बीएसएफ में हैं तो वही उनके चाचा जितेंद्र दुबे डीएसपी है। राष्ट्र सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उदितांशु उज्जवल ने भी भारतीय नेवी में अधिकारी बनकर अपने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्र की सेवा में लगे हैं। आई एन ए इझीमाला कन्नूर से पास आउट होने के बाद जब वे घर पहुंचे तो परिजनों के साथ ही गांववालों का खुशी का ठिकाना न रहा। साथ ही उनका भव्य स्वागत किया गया। वही उनकी इस सफलता पर क्षेत्रवासियों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी हैं।