गोपालगंज: पुरे दिन चला हाई वोल्टेज ड्रामा, हिरासत में लिए गए नवनिर्वाचित मुखिया को छोड़ा गया
गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम ने नवनिर्वाचित मुखिया को शराब के मामले में हिरासत में ले लिया। मुखिया के रेडीमेड कपड़े की दुकान के पीछे से देसी शराब बरामद किया गया था। वहीं दूसरी तरफ मुखिया के गिरफ्तारी के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर गए और उत्पाद विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी और आगजनी करने लगे। नाराज समर्थकों ने मुखिया की रिहाई के लिए गोपालपुर थाने के सेमरा मोड़ के पास आगजनी कर दी। उत्पाद विभाग की टीम ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ाहड़ा गांव से नवनिर्वाचित मुखिया बिरेंद्र प्रसाद को हिरासत में लिया था।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़हाड़ा गांव से रेडीमेड कपड़े की दुकान के पीछे से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया गया था। इसी मामले में उत्पाद विभाग की टीम नवनिर्वाचित मुखिया बिरेंद्र प्रसाद को अपने साथ गोपालगंज लेकर आई है और उनसे शराब तस्करी को लेकर पूछताछ की गयी। वही पूछताछ के बाद नवनिर्वाचित मुखिया बिरेंद्र प्रसाद को निर्दोष पाए जाने के बाद देर शाम उन्हें छोड़ दिया गया।
वहीं इस मामले में नवनिर्वाचित मुखिया वीरेंद्र प्रसाद का कहना है कि वे अपने कपड़े की दुकान पर बैठा था। इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने दुकान के पास छापेमारी की जिसमें शराब की बोतलें मिली। उनका शराब तस्करी से कोई लेना देना नही है। उन्हें साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है।