गोपालगंज: अरना बाजार में दिन-दहाड़े छह बाइक सवार बदमाशों ने आभूषण दुकान में की लूटपाट
गोपालगंज के उचकागांव थाना के अरना बाजार पर बुधवार को दिन-दहाड़े तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने ज्वेलरी की दो दुकानों में लूटपाट कर एक लाख रुपए नगद समेत करीब 35 लाख के गहने लूट लिए। बदमाश राकेश ज्वेलर्स से करीब चार सौ ग्राम सोने के आभूषण, दस किलो चांदी व 50 हजार नगद तथा रानी ज्वेलर्स से 50 ग्राम सोना, पांच किलो चांदी व 50 हजार रुपए नगद लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके की नाकेबंदी कर पुलिस छापेमारी कर रही है।
बताया जा रहा है कि अरना बाजार निवासी स्वर्ण व्यवसायी राकेश सोनी व मुकुल सोनी अपनी-अपनी दुकान को खोलकर बैठ हुए थे। दोनों की दुकान अगल-बगल में है। करीब तीन बजे बदमाशों ने धावा बोलकर लूटपाट की। दुकानदार कुछ समझते उससे पहले बदमाशों ने हथियार दिखा कर मारपीट करते हुए दोनों को अपने कब्जे में ले लिया। फिर दुकान का कैश दराज खुलवा कर लगभग एक लाख रुपए व आभूषण लूट कर लाइन बाजार की ओर फरार हो गए।