गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई कई मौतों के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव
गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई कई मौतों के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। इसी बीच जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव आज सोमवार को गोपालगंज के मोहम्मदपुर पहुंचे। जहां उन सभी पीड़ित परिवारों से मिलकर पप्पू यादव ने उनका ढांढस बंधाया। पप्पू यादव को अपने बीच देखकर मृतक के परिजन रोने बिलखने लगे और उनके पैर पकड़ लिए। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा की जहरीली शराब से उजड़े परिवारों के लिए न्याय के अंतहीन युद्ध उनके साथ मिलकर लड़ेंगे। उनके आसुंओं को पोछेंगे। सरकार-विपक्ष भले मुर्दा हो, पर मैं हूं ना। इससे पहले पप्पू यादव ने इस मामले पर सरकार निशाना साधते हुए कहा कि शराबबंदी के दौरान जहरीली शराब से मौत के मामले में सरकार तत्काल संबंधित डीएम, एसपी, डीएसपी, एसडीएम को निलंबित करे। संबंधित थानेदार को नौकरी से बर्खास्त करे। एमपी-एमएलए और मुखिया की गतिविधि और संपत्ति की जांच हाई कोर्ट के जज से कराए। मेरी गारंटी है फिर दूसरी घटना नहीं होगी।
बता दे कि बीते तीन-चार दिनों के अंदर बिहार के बेतिया, गोपालगंज और समस्तीपुर जिलों में जहरीली शराब पीने से 41 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसको लेकर खूब राजनीति हो रही है। विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर हैं वहीं सरकार की ओर से भी इस मामले पर कई बयान आ चुके है। सीएम नीतीश कुमार ने जहरीली शराब से लगातार हो रही मौत पर समीक्षा बैठक करने की बात कही है।