गोपालगंज: बड़े भाई ने शराब के नशे में धूत होकर छोटे भाई को लाठी से पीटा, इलाज के दौरान मौत
गोपालगंज: आपसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई पर लाठी डंडे से प्रहार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसकी मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मृत युवक स्व रामबली मिश्र का 25 वर्षिय बेटा रंजय मिश्र था।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की देर रात करीब 9:30 बजे आरोपी उमेश मिश्र शराब के नशे में धूत होकर घर पहुंचा। घर पर सभी परिजन थे। इस दौरान उमेश अपने छोटे भाई रंजय व पत्नी के साथ गाली गलौज करने लगा। हल्ला व गाली गलौज सुनकर उमेश का छोटा भाई संजय बीच बचाव करने लगा। जिसे उमेश ने मारपीट कर घायल कर दिया। उसके बाद रंजय को भी मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। घटना की सुचना मिलते हीं रात करीब 10:30 बजे पंचदेवरी पिकेट प्रभारी रियाज अंसारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायल रंजय को परिजनों के सहयोग से पंचदेवरी अस्पताल पहुंचाया। जहां पीएचसी में मौजूद डॉ गिरीश नरायण पाण्डेय ने स्थिति चिंताजनक देखते हुए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान रंजय की मौत हो गई।
मंगलवार की अहले सुबह रंजय का शव गांव पहुंचा तो चिख पुकार मच गई। वहीं कटेया थाने के एसआई राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया।