बिहार पुलिस मुंह सूंघकर पकड़ रही है नशेड़ीयो को
अगर आप बिहार की सीमा में घुस रहे हैं तो चेकिंग पोस्ट पर आपकी मुंह सूंघ सकती है। विरोध करेंगे तो चार चाटे भी चेहरे पर पड़ जाएंगे। दरअसल सूबे में शराबबंदी लागू हो गई मगर पुलिस को एल्कोहल की जांच के लिए ब्रीथ एनालाइजर मशीन नहीं दी गई। जिस पर सिपाही रोड पर चेकिंग करने के दौरान चालकों का मुंह सूंघकर पता लगा रहे हैं कि वह शराब पीया है या नहीं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रही है। लोग पुलिस के नशा जांच के इस तरीके की खूब चुटकी ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। जिससे पुलिस पर शराबबंदी को प्रभावी बनाने की अहम जिम्मेदारी है। मगर हर थाने में अल्कोहल सेवन की चेकिंग के लिए ब्रीथ एनालाइजर मशीन ही उपलब्ध नहीं है। जिससे मजबूरी में पुलिस अब जहां भी चेकिंग कर रही है तो उसे वाहन चालकों का मुंह सूंघना पड़ रहा है।
वैसे बिहार की सीमाओं पर पुलिस इस तरह चेकिंग कर रही है। क्योंकि राज्य के अंदर शराब बिक्री बंद होने से लोग सेवन नहीं कर पा रहे हैं। मगर पड़ोसी राज्यों से आ रहे तमाम लोग नशे में टुल्ल होकर बिहार में दाखिल हो जाते हैं। ऐसे में पुलिस बाहरी लोगों की जांच के लिए इस तरह जांच कर रही है। अगर पुलिस के पास एल्कोहल जांचने की मशीन होती तो उसे मुंह सूंघने का अजीब तरीका अख्तियार न करना पड़ता।