पटना पुलिस ने विशेष खूबियों वाले साइकिल के साथ बनाई 30 जवानों की दस्ता
राजधानी पटना में अपनी तकनिकी दक्षता से हाईटेक अपराधियो से बखूबी मुकाबला करती, पटना पुलिस अब पतली सकरी गलियो के अपराधियो से भी निबटेगी। इसी कवायद के तहगत पटना पुलिस ने अलग अलग थानो में साईकल पेट्रोलिंग के लिए 30 जवानो को विशेष खूबियों वाली साइकल के साथ रवाना किया एसएसपी पटना द्वारा रवाना किया गया है। इस साइकल में पुलिस का डंडा, टॉर्च, व्हिसल के साथ साथ सायरन भी लगा है।
नए तरिके से अपराध पर लगाम लगाने की कवायद के तहत पुराने दिनों के तर्ज़ पर पुनः एक बार साईकिल से गली कूचों में छिपे अपराधियों के खिलाफ पटना पुलिस किनिस मुहीम की शुरुआत पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।