गोपालगंज: कटेया के मृत तेल व्यवसाई के परिवार से मिले खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम, दिया सांत्वना
गोपालगंज: बिहार सरकार के खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम कटेया थाना क्षेत्र के नेउरी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए अधिकारियों से बात कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया। पीड़ित परिवार ने मंत्री को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। मांगों में अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, नेउरी समउर के बीच पुलिस पिकेट बनाया जाए, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा व अन्य की मांग का ज्ञापन सौपा।
बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के नेऊरी निवासी स्वर्गीय राजदेव यादव का 20 वर्षीय पुत्र मंटू यादव नेऊरी मोड़ पर एक गुमटी में डीजल पेट्रोल बेचकर कर अपना रोजी-रोटी चलाता था। बीते 11 अक्टूबर को अपने दुकान पर 2:00 बजे के आसपास बैठकर डीजल पेट्रोल बेच रहा था। उसी दौरान कटेया बजार के तरफ से एक अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने वहां पहुंचकर उस लड़के से अपनी अपाची बाइक में पेट्रोल भरवाए एवं पेट्रोल का गैलन लेकर भागने लगें। जिसपर युवक ने बाइक सवार अपराधियों का पीछा करने लगा। अपराधियों के द्वारा दो हवाई फायरिंग भी की गई, लेकिन युवक ने अपने प्लैटिना बाइक से 4 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद गौरा बाजार दमकी टोला के पास पहुंचा था। तभी अपराधियों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधी हथियार हवा में लहराते हुए पकड़ियार के रास्ते उत्तर प्रदेश के तरफ निकल गए थें। हत्या की सूचना पर गुरुवार को मंत्री जनक राम नेउरी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए ढाढस बढ़ाया।
मौके पर प्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अमरेश राय, प्रदीप धनराज, योगेंद्र तिवारी, मुकुल राय, राजदेव यादव, लक्ष्मण यादव ,विश्वरंजन स्वरूप पाठक, नंदजी राम, पप्पू यादव, ओम प्रकाश पांडेय, सहित तमाम लोगों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।