गोपालगंज में भड़कुइया मोड़ के समीप हुई दुर्घटना में 35 वर्षीय महिला की हुई मौत
गोपालगंज जिला के माँझा थाना क्षेत्र के कुर्सिया टोला दुल्दुलिया के स्व० मोहम्मद कासिम के 35 वर्षीय पत्नी जाएदा खातून अपने घर से सुबह गोपालगंज बैंक गई हुई थी।वापस अपने घर जाने के क्रम में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि माँझा थाना के कुर्सिया टोला के दुल्दुलिया गांव के स्व० मोहम्मद कासिम के 35 वर्षीय पत्नी जाएदा खातून सुबह में गोपालगंज बैंक में आई हुई थी। बैंक के काम के बाद वह अपने घर वापस जा रही थी। जैसे ही एन एच 28 भड़कुइया मोड़ के समीप पहुंचकर टेम्पू से उतर ही रही थी, तभी उतरने के दौरान अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन अपने साथ जाएदा खातून को घसीटते हुए दानापुर मोड़ के पास तक ले गया। वहा पहुंचने के बाद सुनसान जगह देखकर उनको वहा फेंककर अज्ञात वाहन का चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
तब आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर एन एच 28 दानापुर को घण्टो तक जाम किया। ग्रमीणों का मांग था की जब तक अज्ञात वाहन को माँझा थाना पकड़ नही लेती तब तक एन एच 28 जाम रहेगा।
जैसे ही घटना की ख़बर माँझा थाना को मिली माँझा थाना ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगो को शांत कराया और अज्ञात वाहन को पकड़ने का अस्वासन दिया। साथ ही साथ शव को कब्ज़े में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।