गोपालगंज: घर के दरवाजे के बाहर खड़ी बाइक की हुई चोरी, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में हुई कैद
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहां बाजार से एक व्यवसाई की बाइक चोरों ने चोरी कर ली। इस मामले में व्ययसाई शंभू नाथ प्रसाद ने कटेया थाने में आवेदन दिया है।
बताया जाता है कि शंभू नाथ प्रसाद का लड़का प्रिंश दुकान से खाना खाने के लिए घर गया हुआ था। अपने घर के दरवाजे के बाहर बाइक खड़ी करके अंदर गया। इसी दौरान बाइक की चोरी चोरों ने कर ली। हालांकि पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। दुकानदार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में जो चोर बाइक लेकर जा रहा है। उसका चेहरा ढका हुआ है। वैसे कटेया थाना अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है।