गोपालगंज: शारदीय नवरात्रि की धूम, पंचदेवरी में चार और जमुनहां में पांच पंडालों में विराजी मां दुर्गा
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड में शारदीय नवरात्रि की धूम है। प्रखंड क्षेत्र के जमुनहां बाजार में पूर्व की भांति पांच स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल बन रहे हैं। वही पंचदेवरी मुख्य बाजार में भी चार स्थानों पर पूजा पंडाल बनाए गए हैं। जमुनहां में शक्ति दल, राजेन्द्र चौक के पास पूराना बगीचा में न्यू राज दल, सब्जी मंडी स्थित राजा दल, वैष्णो मंदिर परिसर में नव युवक दल व तिवारी मार्केट में पूजा पंडाल की स्थापना की गई है। पंचदेवरी में पूर्व मोहल्ला में प्रताप दल के द्वारा दुर्गा पंडाल बनाया जा रहा है, तो वही उत्तर मोहल्ला में दो स्थानों पर दुर्गा मंदिर रोड में दुर्गा दल व श्री महारानी दल के द्वारा पूजा पंडाल बनाया गया है। दक्षिण मोहल्ला भोरे रोड में नवयुवक दल के द्वारा भव्य मां दुर्गा का पूजा पंडाल स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए पूजा समिति थाने से परमिशन लेने ले चुकी है।
शारदी नवरात्र के सप्तमी तिथि से मेले का आयोजन शुरू हो जाएगा। इस दौरान पूजा समिति अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। जमुनहां में सभी पूजा पंडालों में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वहीं पंचदेवरी में भी पूजा समिति सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन की है।
वहीं शारदीय नवरात्र को लेकर पुलिस की चौकसी रहेगी। कटेया थाना अध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा ने बताया कि पंचायत चुनाव के बीच शारदीय नवरात्र का आयोजन चल रहा है। ऐसे में पुलिस की चौकशी विशेष रहेगी। कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो, इसको लेकर मेला बाजारों में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए जा रहे हैं। किसी भी संदेहास्पद स्थिति में कोई भी व्यक्ति बचेगा नहीं। पुलिस उसकी गिरफ्तारी करेगी।