गोपालगंज: मांझा में दुकान का ताला काट कर चोरो ने नगदी समेत दूकान के समान पर किया हाथ साफ़
गोपालगंज के मांझागढ़ बीती रात बन्द होलसेल नमकीन की दुकान का ताला काट कर नगद 35 हजार और 60 हजार की समान चोरी चोरो के द्वारा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र कोइनी बाजार की बताई जा रही है।
बताया जाता है की कोइनी बाबू टोला गांव के सैफ अली का होलसेल नमकीन का दुकान भैषही कोडर जाने वाले रास्ते मे कोइनी बाजार में है।शनिवार की रात्री करीब आठ बजे दुकान बंद कर दुकानदार घर चला गया। जिसके बाद चोरो के द्वारा दुकान का ताला काट कर 35 हजार नगदी सहित 60 हजार की समान चोरी करने की घटना का अंजाम दे आराम से निकल गए। रविवार की सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुचा तो दुकान की ताला कटा हुआ देख होश उड़ गए। दुकान के अंदर जा कर देखा तो दुकान में रखे गए नगद 35 हजार रुपया और 60 हजार की समान चोरी कर ली गयी थी। जिसकी लिखित शिकायत मांझागढ़ थाना में दुकानदार के द्वारा की गयी है। घटना की जांच पुलिस कर रही है।