पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक रही ‘सरबजीत’
भारतीय किसान सरबजीत सिंह के जीवन पर बनी फिल्म ‘सरबजीत’ ने पहले दिन 3.69 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म की पहले दिन की कमाई की जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए दी है। पिछले दो सप्ताह में लगातार दो बायोपिक का प्रदर्शन हुआ है और बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही धराशायी हो गई हैं।
सरबजीत ने तो अजहर के मुकाबले आधा कलेक्शन किया है। अजहर ने पहले दिन 6.30 करोड़ का कारोबार किया था। ‘सरबजीत’ न सिर्फ बॉलीवुड के लिए बल्कि ऐश्वर्या की वापसी के लिए भी निराशाजनक रही है। उन्होंने ‘जज्बा’ जैसी असफल फिल्म से वापसी की, फिर सरबजीत पर अपना दांव लगाया। यहां भी उन्हें असफलता ही मिली है।