गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड में चौथे दिन 19 मुखिया सहित कुल 264 प्रत्याशियों ने किया अपना नामांकन
गोपालगंज: पंचदेवरी प्रखंड में चौथे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए चौथे दिन का नामांकन भी दिग्गजों के नाम रहा। गुरुवार को प्रखंड के कई निवर्तमान मुखिया ने अपना अपना नामांकन किया। इस दौरान उनके समर्थकों से पूरा पंचदेवरी पटा रहा। वहीं नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में पूरे दिन काफी गहमा-गहमी रही। हाथी-घोड़े और गाजे बाजे के साथ प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन केंद्र पर पहुंच रहे थे। वहीं प्रत्याशियों की गाड़ियों के काफिले और उनके समर्थकों की भीड़ के कारण प्रखंड में पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही।
कुल 264 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इनमें 19 मुखिया, 28 बीडीसी, 11सरपंच, 137 वार्ड सदस्य व 69 पंच के पदों के लिए नामांकन हुआ। खालगांव पंचायत से मुखिया पद के लिए किरण देवी, सरपंच के लिए वीरेंद्र दुबे, उत्तम पड़ित, बीडीसी के लिए लालमती देवी, सिंधु देवी व राजकुमारी देवी, सिकटिया से मुखिया के लिए सोनिया देवी व राजेश कुमार यादव, बीडीसी के लिए साकिर हुसैन, धर्मशीला देवी, शुभावती देवी, नीरज देवी व मनावती देवी, कोइसा से बीडीसी के लिए रामावती देवी, मैना देवी, मुनिया देवी, धर्मशीला देवी, सरपंच के लिए अंतिमा देवी, मझवलिया से मुखिया के लिए अंबेश तिवारी, बीडीसी के लिए दीपक वर्णवाल, सरपंच के लिए कैलाश प्रसाद, सेमरिया से सरपंच के लिए धनंजय पुष्पक, भगवानपुर से मुखिया के लिए उपेंद्र कुमार, फिरोज अंसारी, मंजू देवी, अनिता कुमारी, बीडीसी के लिए डॉ कृष्णा गुप्ता, शैलेश शर्मा, सरपंच के लिए अखिलेश सिंह, संजय सिंह, मगहिया से मुखिया के लिए निक्की कुमारी, श्वेता देवी, रूमा देवी, कमलावती देवी, अंजनी कुमारी, मंजू देवी, संगीता देवी, बीडीसी के लिए उर्मिला देवी, मीना देवी, बेबी देवी, रीमा देवी, लक्ष्मीनिया देवी, नीतू देवी, अमरजीत गुप्ता, सरपंच के लिए रुक्मिनिया देवी, सीता देवी, इंदु देवी, बनकटिया पंचायत से बीडीसी के लिए सुधा देवी, लालमती देवी, सरपंच के लिए शीतला देवी, महुअवा से मुखिया के लिए विश्वकर्मा बैठा, पंकज मांझी, बीडीसी के लिए वीरेंद्र शर्मा, अयोध्या सोनार, संजीव कुमार श्रीवास्तव व चंद्रिका राम ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।