गोपालगंज: चौथे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, कटेया और पंचदेवरी दो प्रखंड है शामिल
गोपालगंज के चौथे चरण में होने वाले चुनाव में कटेया और पंचदेवरी प्रखंड शामिल हैं। इन दोनों प्रखंडों में 25 सितंबर से नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वही 6 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि है तथा इसी दिन प्रतीक चिन्ह भी आवंटित कर दिया जाएगा और मतदान 20 अक्टूबर को यहां संपन्न होना है। वही 22 और 23 अक्टूबर को इन दोनों प्रखंडों का मतगणना भी समाप्त कर दिया जाएगा।
चौथे चरण के चुनाव में कुल जिला परिषद के 3 सीटों पर चुनाव होना है। तो वहीं मुखिया के लिए 20 बीडीसी के लिए 28 सरपंच के लिए 20 ग्राम पंचायत के सदस्य के लिए 283 और ग्राम कचहरी के पंच के लिए 283 सीटों पर मतदान होना है। कुल मिलाकर इन दोनों प्रखंडों में 637 सीटों पर चुनाव होना है। जिसके लिए कुल 283 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दोनों प्रखंडों को चुनाव के मद्देनजर 34 जोन में बांटा गया है। इसके लिए कुल 1421 ईवीएम की आवश्यकता है, जो पूरी कर ली गई है। वही 711 मत पेटीका की यहां आवश्यकता पड़ेगीम, जिस की व्यवस्था कर ली गई है। दोनों प्रखंडों के कुल 177052 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इस मतगणना को संपन्न कराने के लिए कुल 2164 मतदान कर्मियों की तैयारी शुरू कर दी गई है।