गोपालगंज: वाहन जांच के दौरान बस से 83 कार्टून शराब जब्त, तहखाना बना कर हो रही थी तस्करी
गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने थाना के बलथरी चेक पुलिस पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक बस से 83 कार्टून शराब जप्त किया । बस में बनाए गए तहखाने से शराब की बरामदगी की गई।
कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि कुचायकोट पुलिस की एक टीम बलथरी पुलिस पोस्ट के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इस क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक बस की तलाशी ली गई तो बस के निचले हिस्से में बनाए गए गुप्ता तहखाना से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई । पुलिस ने तहखाने से शराब निकालकर जब इसकी गिनती कराई तो 83 कार्टून शराब पाई गई । बस में कोई सवारी नहीं थी। बस में कुल दो लोग मौजूद थे। जिसमें से एक तलासी के दौरान फरार हो गया। पुलिस ने बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर गाजियाबाद निवासी योगेश बताया जाता है। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह गाजियाबाद से बस को लेकर आ रहा था और इसे पटना पहुंचाना था। पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बस में भारी मात्रा में शराब मिली है। इस मामले से जुड़े अन्य तस्करों के बारे में पुलिस जानकारी एकत्रित कर रही है और उम्मीद है इस मामले में कुछ और शराब तस्करों की गिरफ्तारी की जाएगी।