गोपालगंज: कोरोना वैक्सीन लेने में कोरोना नियमो को भूल गये लोग, आये दिन हो रही है धक्का मुक्की
गोपलगंज के बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को वेक्सिनेशन का कार्य किया जा रहा था। इसकी जानकारी होते ही स्थानीय क्षेत्र के काफी संख्या में लोग स्वास्थ्य केंद्र पर टिका लगवाने पहुच गये। काफी लंबी लाइने लगी, महिलाओ की अलग तो पुरुषों की अलग। लेकिन जहां दरवाजा था वहां पता ही नही चल रहा था कि लाइन भी है। दोनो तरफ से धक्का मुक्की हो रही थी। दो गार्ड को यहा भीड़ पर काबू पाने के लिये रखा गया था। दोनो अपने हाथ मे लिये डंडे से कभी कभी लोगो को डरा भी रहे थे, लेकिन भीड़ पहले सुई हम ही ले इस फिराक में डंडे की परवाह नही कर रही थी। इस दौरान गार्ड के रोकने के बाद भी लोग धक्का मुक्की करते हुए अंदर पहुच गये।
एक साथ काफी संख्या में लोगो के वेक्सिनेशन सेंटर के अंदर पहुचने से वहां वैक्सीन दे रही एएनएम ने भी थोड़ी देर के लिये वेक्सिनेशन का काम ठप कर दिया। हलाकि पुनः वेक्सिनेशन का कार्य शुरू किया गया। वैक्सीन कम था इसलिए भीड़ में शामिल लोग पहले अपने जुगाड़ में थे। इसीलिए धक्का मुक्की हो रही थी।
वहीं दूसरी तरफ वेक्सिनेशन सेंटर के खिड़की के पास भी कुछ लोगों को देखा गया कि अपनी जुगाड़ लगा रहे है। कई लोगो ने तो अपनी आधार कार्ड का जिरेक्स भी खिड़की के सहारे अंदर इस ताक में भेज चुके थे कि खिड़की के पास ही खड़े होकर वैक्सीन ले ली जाए ताकि भीड़ से भी बच जाय।
शाम होते-होते बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन खत्म हो गयी। सुबह से शाम तक लाइन में खड़े लोग वैक्सीन खत्म हो जाने से बिना वैक्सीन लिये ही वापस घर लौट गये। इस दौरान महिलाओं सहित अन्य लोग जो लौट रहे थे वहां के कर्मियों सहित सरकार को बुरा भला बोलते हुए वापस अपने घर लौट गए।