गोपालगंज पहुंचे जदयू के संसदीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी किया भव्य स्वागत
गोपालगंज: जदयू के संसदीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा आज गोपालगंज पहुंचे। कुचायकोट के जदयू विधायक पप्पू पांडे के हथुआ स्थित आवास पर उपेंद्र कुशवाहा ने एक बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। इसके पहले सिवान से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा जैसे ही मीरगंज के छाप मोड पहुंचे। यहां जदयू के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक मंजीत सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल, जिला प्रवक्ता आदित्य शंकर शाही सहित कई नेता मौजूद थे।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए और जनता को सरकार की योजनाओं से रूबरू कराने के लिए वे विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। आज भी इसी कड़ी में वे गोपालगंज पहुंचे हैं। और यहां पर नीतीश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जमीनी हकीकत की जांच करेंगे। उन्होंने कहा की वे कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करेंगे और पार्टी की मजबूती को लेकर एक रूपरेखा तय की जाएगी।
उपेंद्र कुशवाहा से जब सीएम नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल और जाति जनगणना को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह अब पुराना मामला हो गया है और इसको लेकर उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना ऐसा मुद्दा है। जिसको लेकर उन्होंने अपनी राय स्पष्ट तौर पर रखी है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जाति जनगणना को लेकर देश के सभी दल एकजुट है। और सभी दल जाति जनगणना करवाना चाहते हैं।