गोपालगंज के हथुआ अनुमंडल क्षेत्र में भी शांतिपूर्वक वातावरण में 75वाॅ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
गोपालगंज के हथुआ अनुमंडल क्षेत्र में 75वाॅ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोविड-19 महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ झंडोत्तोलन कार्यक्रम शांतिपूर्वक वातावरण में संपन्न हुआ। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया।
सबसे पहले एसडीएम अनिल कुमार रमन ने अपने सरकारी आवास(नजारत कार्यालय) मे झंडोत्तोलन किया। उसके बाद मीरगंज स्थित राजेंद्र चौक, जय प्रकाश चौक पर माल्यार्पण कर झंडा तोलन किया गया। फिर हथुआ प्रखंड क्षेत्र के बरवा कपरपुरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय के फील्ड में अनिल कुमार रमन ने झंडोत्तोलन किया ।
इस मौके पर उन्होंने हथुआ अनुमंडल क्षेत्र में हुए विकास कार्यो पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारी प्रयास रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा विकास हो।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ मौके पर हथुआ मीरगंज साहू जैन कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गा , राष्ट्रीय गान प्रस्तुत कर प्रोग्राम में चार चांद लगाने का काम किया तथा हथुआ अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ नरेश कुमार ने तमाम अधिकारियों के साथ झंडा तोलन कर आजादी का 75 वां स्वतंत्रता दिवस सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मनाया।
इस मौके पर हथुआ अंचल पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह, हथुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ,मीरगंज थाना इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह , मीरगंज थाना प्रभारी छोटन कुमार , अभयानंद कुमार ,मीरगंज कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ,उपाध्यक्ष धनंजय कुमार यादव , हथुआ थाना अध्यक्ष विजय कुमार सिंह , अनिल कुमार सिंह के साथ तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे ।