गोपालगंज में दिव्यांग शादी के बाद सरकार द्वारा एक लाख रुपये का मिल रहा है प्रोत्साहन राशि
गोपालगंज में भी मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन एवं अन्य योजना का लाभ यहां के लोगों को मिल रहा है। इस योजना के तहत गोपालगंज के दिव्यांग शादी के बाद सरकार द्वारा एक लाख रुपये का प्रोत्साहन राशि ले रहे हैं। जिससे वैसे दिव्यांगों का वैवाहिक जीवन भी अब सुखमय होने लगा है। इस प्रोत्साहन राशि को बैंक के बांड के तौर पर दिया जाता है। जो तीन साल बाद उन्हें इंटरेस्ट के साथ करीब सवा लाख रुपये मिलते है। जिले में अभी तक इस योजना के तहत 10 दिव्यांगों को सरकार के द्वारा प्रत्येक लाभुक को एक लाख रुपये का फिक्स्ड बांड उपलब्ध कराया जा चुका है।
गोपालगंज की सीनियर डिप्टी कलेक्टर सह सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी पिंकी शर्मा के मुताबिक अब तक जिले में 10 वैसे लाभुकों को इस योजना के तहत दस लाख रुपये का प्रोत्साहन राशि दिया गया है। जो 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांग हैं और जिन्होंने शादी की है। मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन एवं अन्य योजना के तहत वैसे प्रत्येक लोगों को एक एक लाख रुपये देने का प्रावधान है। जो 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांग है और शादी कर रहे हैं।
कुचायकोट प्रखंड के सिरसिया गांव के चंद्रमोहन पांडे बचपन से ही मुक बधिर हैं। वे न तो बोल सकते हैं और न ही सुन सकते हैं। दिव्यांग चन्द्रमोहन पांडे ने दिव्यांग लड़की से शादी की है। चंद्रमोहन पांडेय के पिता तारकेश्वर पांडेय को इस योजना की किसी जानकारी किसी अन्य माध्यम से मिली। जानकारी मिलने के बाद उनके द्वारा सामाजिक सुरक्षा कोषांग में आवेदन दिया गया। और आवेदन के जांच के बाद उनके बहु और बेटे को भी इस योजना के तहत एक एक लाख का बांड दिया गया है। जो उन्हें तीन साल के बाद एक लाख 16 हजार 500 रुपये का भुगतान प्रत्येक सदस्य के खाते में होगा। इस योजना से उनके बेटे और बहू को अलग-अलग भुगतान हुआ है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। और परिवार को चलाने में सहूलियत होगी। गोपालगंज में इस योजना के तहत अब तक 10 लोगों को प्रोत्साहन राशि दिया जा चुका है। जबकि कई लोगों के आवेदन की जांच की जा रही है।
सीनियर डिप्टी कलेक्टर पिंकी शर्मा ने कहा कि कोई व्यक्ति जो दिव्यांग है वह शादी के बाद इस योजना का लाभ ले सकता है। शादी के 2 साल के भीतर उन्हें आवेदन करना होता है। और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें इस योजना से लाभान्वित किया सकता है।