गोपालगंज में नल जल योजना के तहत लगाया गया पानी टंकी अब लोगों की साजिश का हो रहा है शिकार
गोपालगंज में पंचायत चुनाव से पहले ही राजनीति शुरू हो गई है। नल जल योजना के तहत लगाया गया पानी टंकी अब लोगों की साजिश का शिकार हो रहा है।
दरअसल कुचायकोट प्रखंड के सिरसिया वार्ड नंबर 13 में नल जल योजना के तहत पीएचईडी विभाग के द्वारा लगाया गया दो पानी का टंकी अचानक जमीन पर गिर गया। यहां पर 2 वार्ड के लिए वाटर टावर बनाए गया था। जिस पर 5 – 5 हजार लीटर का दो पानी का टंकी रखा गया था। दोनों पानी का टंकी एक साथ फटने से अचानक धड़ाम की आवाज हुई और टावर से दोनों टँकी नीचे गिर गया।
इस मामले में कुचायकोट बीडीओ ने जांच की और उसके साथ ही पीएचइडी विभाग के द्वारा भी जांच किया गया। जांच में मामला सामने आया कि इस टँकी के साथ छेड़छाड़ किया गया था। जिसकी वजह से दोनो टंकी एक साथ जमीन पर नीचे गिरा है।
पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता के मुताबिक पिछले साल मार्च महीने में यहां दो वार्डो के लिए पानी का टंकी लगाया गया था। सवा साल से ज्यादा वक्त पहले सिरसिया के वार्ड 13 में 64 लाख की लागत से दो पानी टंकी लगाया गया था। सवा साल से यह पानी टंकी निर्वाध चल रहा था। लेकिन अचानक दो टंकी एक साथ ब्लास्ट हो गया और नीचे जमीन पर गिर गया। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि अधिक लोड या घटिया सामग्री की वजह से एक टंकी फट सकता था। लेकिन एक ही साथ दो टंकी का डैमेज होना संदेहास्पद है।
बरहाल इस मामले में साजिश रचने को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।