गोपालगंज के मांझा में बिजली के शॉर्टसर्किट से दुकान में लगी आग, लाखो की सम्पति जल कर हुई खाक
गोपालगंज के मांझागढ़ में मोबाइल स्टीकर दुकान में मंगलवार की करीब दो बजे दिन में बिजली के शॉर्टसर्किट से आग लग गयी। आग इतना भयंकर लगा कि पुरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मांझागढ़ थाना में दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही दो छोटे दमकल की गाडी को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया। परन्तु दो दमकल से आग पर काबू नही पाए जाने पर जिला से अग्नि शमन सेवा की गाड़ी मंगाई गई। उसके बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक दुकान में रखे करीब 12 लाख के समान जल कर खाक हो गए। घटना मांझागढ़ नई बाजार की बताई जा रही है। पीएचडी के समीप कृष्णा महतो के मोबाइल स्टीकर के दुकान है। जिसमे मोबाइल, कम्प्यूटर, स्टीकर मशीन बाइक बनाने के समान सहित करीब 12 लाख रुपया के समान जल कर खाक हो गया।