गोपालगंज

गोपालगंज: अपनी कई मांगो को लेकर 48 घंटे के भूख हड़ताल पर गए जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्त्ता

गोपालगंज जन अधिकार पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय में आयोजित 48 घंटे का भूख हड़ताल कमला राय कालेज रोड में शुरू हो गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा के निर्देश पर डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, सरसों तेल,तमाम खाद्य पदार्थों की कीमत पर रोक लगाने, बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत कार्य चलाने, ओबीसी आरक्षण जारी रखने तथा सरकारी संस्थाओं के निजीकरण पर रोक लगाने के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पु यादव को अविलंब रिहा करने की मांग करते हुए सिवान-सरफरा रोड से रतन सराय स्टेशन होकर बरौली मांझी रोड मालिकाना तक पोखरा में तब्दील सड़क का निर्माण कराने और एनएच-27 मिर्जापुर मोड़ से रूपन छाप सारण बांध तक जाने वाली सड़क में गंडक नहर में क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण कराने जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर यह भूख हड़ताल हो रहा है।

जिला अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व मे शामिल प्रदेश महासचिव सह जिलाप्रभारी संजय रानीपुरी, महिला अध्यक्ष प्रमिला गिरी,छात्र जिलाध्यक्ष अब्बू हसन सोनू,अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष बाबू हसन, अरशद अली प्रखंड अध्यक्ष बरौली, संजय राम प्रखंड अध्यक्ष गोपालगंज, नाजिर हुसैन जिला सचिव, पिंटू यादव जिला सचिव, अनिल पासवान महासचिव, भानु प्रताप पासवान जिला सचिव, इरफान अली व्यवसायिक अध्यक्ष बरौली, विश्वनाथ महतो, सोनु भाई, राजू यादव अध्यक्ष थावे, कौसर इमरान, विजय यादव, अनीश कुमार, कुंदन कुमार, धनजीत यादव, बिक्रमा यादव, शैलेश यादव, मो राजू,दीपक कुमार राम, विशाल तिवारी, सुरेंद्र साह, इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!