गोपालगंज

गोपालगंज: राजद नेताओ ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन

गोपालगंज जिला मुख्यालय में भी राजद नेताओ ने बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जहा जमकर प्रदर्शन किया। वही सैकड़ो की संख्या में राजद नेता और कार्यकर्ताओ ने बैलगाड़ी और पैदल पूरे शहर में जुलूस निकाला। यह जुलूस यादोपुर चौक स्थित राजद कार्यालय से निकल कर शहर के मौनिया चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, जंगलिया चौक और अम्बेडर चौक होते हुए यादोपुर चौक पहुचा। जहा जुलूस का राजद कार्यालय में समापन हुआ । मार्च में गोपालगंज के संगठन प्रभारी व प्रदेश महासचिव मंज़ूर आलम खान, प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक राजू व बैकुंठपुर के विधायक प्रेमशंकर यादव भी मौजूद थे।

अम्बेडकर चौक पर मार्च को संबोधित करते हुए मंज़ूर आलम खान ने कहा कि आज बढ़ती हुई महंगाई ने जानता का जीना मुहाल कर दिया है, केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में डीजल पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि की गई है जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ा है।

बैकुंठपुर के राजद विधायक प्रेम शंकर यादव ने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव के आहवाहन पर आज पूरे बिहार में आंदोलन किया जा रहा है। देश मे केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते महंगाई के खिलाफ आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। राजद पार्टी गरीबो और किसानो के साथ है। जब तक केंद्र सरकार और बिहार सरकार पेट्रोल, डीजल का दाम में कमी नही करेगी तबतक यह आंदोलन जारी रहेगा।

प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक राजू ने कहा कि महँगाई कम होने तक राजद के आंदोलन सड़क से सदन तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा की केंद्र व राज्य सरकार के गलत नीतियों के कारण आज देश का युवा परेशान हैं उनके पास नौकरी नही है जिस कारण वो दर दर भटकने को मजबूर हैं। रेयाजुल हक राजू ने केंद्र व राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पेट्रोल व डीज़ल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के कारण आम जनता के प्लेट से भोजन का निवाला गायब हो गया है। आज देश का किसान नौजवान बदहाली की स्थिति में हैं।

वहीं राजद महासचिव फैज अकरम ने देश व राज्य में बढ़ी हुई महंगाई के लिए दोनों सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि महंगाई बढ़ा कर सरकार देश के पूंजीपतियों को फायदा पहुँचा रही है, इसके खिलाफ राजद का आंदोलन जारी रहेगा।

इस अवसर पर राजद उपाध्यक्ष पिंटू पांडेय, प्रवक्ता नसीम अनवर, सुनीता यादव, अरविंद कुमार पप्पू, अरुण सिंह, संतोष यादव, नारायण जी प्रसाद, मंसूर अली अंसारी, मो सोनू, संजीव सिंह, अनिल कुमार प्रजापति, सुरेश यादव, मुकेश यादव, राम शकल कुशवाहा, रंजीत यादव, अरबिंद कुमार पप्पू, हसन रजा खां, सुमन कुमार यादव, गयासुद्दीन अहमद, सुनील कुमार बारी आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!