गोपालगंज

गोपालगंज पहुंचा सलमान खान की संस्था बीइंग ह्यूमन के द्वारा भेजा गया 10 लाख की मेडिकल किट

गोपालगंज: मशहूर फिल्म अभिनेता सलमान खान की संस्था बीइंग ह्यूमन के द्वारा गोपालगंज में भी कोविड-19 के मरीजो की सेवा के लिए करीब 10 लाख रुपये की मूल्य के मेडिकल किट उपलब्ध कराए गए हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्धकी की संस्था बाबा सिद्दीक़ी विचार मंच के जरिए यह मेडिकल किट गोपालगंज पहुंची है। जो गोपालगंज की एनजीओ शताक्षी सेवा संस्थान के द्वारा आम मरीजों की सेवा में सुपुर्द किया जाएगा। इस मेडिकल किट में 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 10 यूपीएस, ऑक्सिमेटर के अलावा कई पीपी किट , मास्क, सैनिटाइजर व कई अन्य महंगी और जरूरी मेडिकल किट उपलब्ध कराए गए हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रवंश गिरी उर्फ टुन्ना गिरि ने कहा कि सलमान खान की संस्था बीइंग ह्यूमन के द्वारा बाबा सिद्ध के विचार मंच के सहयोग से गोपालगंज में 20 ऑक्सीजन कॉन्सेन्टरेटर और कई मेडिकल किट दिए गए हैं। जो गोपालगंज के जरूरतमन्दो के बीच में उपलब्ध कराया जाएगा।

शताक्षी सेवा संस्थान के संयोजक नवीन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उनके द्वारा कोरोना काल मे सैकड़ो मरीजों की फ्री एंबुलेंस सेवा, मेडिकल सेवा व ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गया थी। जिसके बाद सलमान खान की संस्था बिंग हुमन के द्वारा उन्हें यह किट उपलब्ध कराया गया है। 10 ऑक्सीजन कॉन्सेन्टरेटर भोरे में भेजे जाएंगे जबकि 10 मशीन गोपालगंज में रहेगा। जिससे एक बार मे 20 मरीजो को ऑक्सीजन मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!