गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम ने 50 लाख रूपये की शराब किया जब्त, 3 शराब तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम ने बलथरी चेकपोस्ट के समीप एनएच-27 से वाहन जांच के दौरान एक सेंट्रो कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। वही इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने भाग रहे एक लक्जरी कार का पीछा कर 50 कार्टन विदेशी शराब भी जब्त किया है। दोनो शराब बरामदगी मामले में कुल तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है। सेंट्रो कार से गिरफ़्तार शराब तस्कर मोतिहारी के अभय कुमार और रंजीत कुमार है। वही लक्जरी कर से गिरफ्तार तस्कर संदीप कुमार हरियाण का रहने वाला है। जबकि जब्त शराब की कीमत करीब 50 लाख रूपये आंकी गयी है।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि भारी बरसात के मौसम में भी उत्पाद विभाग की टीम लगातार बलथरी चेकपोस्ट पर सभी वाहनों की तलाशी कर रही है। जिला टीम के द्वारा भी जगह जगह छापेमारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह में विदेशी शराब के साथ अब तक पांच कार और एक बाइक की बरामदगी की गई है। जबकि इस मामले में अबतक 11 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
बहरहाल उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार तीनो तस्करों से पूछताछ कर उन्हें जेल भेज दिया है।