गोपालगंज: किसान के बेटे ने अपने मेहनत के बदौलत दरोगा की परीक्षा में पाई सफलता, खुशी की लहर
गोपालगंज: बचपन मे जब गांव में पुलिस की गाड़ी आती थी और उसमें वर्दी पहने पुलिसवाले उतरते थे तो उन्हें काफी डर लगता था। पुलिस को देखते ही वे छुप जाते थे, क्योंकि बचपन मे दादी और मां को भी किसी बात में डराना होता था तो वे भी कहती थी, बेटा ऐसा मत करो नही तो पुलिस को बुला देंगे। यह कहानी है पंचदेवरी प्रखंड के छोटे से गांव दत्तपट्टी के एक युवक की जिन्होंने अपने मेहनत के बदौलत अपनी मंजिल को पाया, दरोगा परीक्षा में सफलता पाई। आनेवाले दिनों में युवक किसी न किसी थाने में थानेदारी संभालेंगा।
पंचदेवरी प्रखंड के दत्तपट्टी गांव निवासी किसान प्रमोद तिवारी के भाई दीपक तिवारी का दरोगा के पद पर चयन हुआ है। उसके चयन के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर है। दीपक के घर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। दीपक मैट्रिक की पढ़ाई कुशीनगर तथा इंटर बिहार के गौरा से किया। दीपक शुरू से ही पढ़ने में तेज रहा है। दरोगा के लिए चयनित दीपक तिवारी काफी गरीब परिवार से आते हैं।
इनका कहना है कि उन्होंने गरीबी को काफी करीब से देखा है। पुलिस में जब भी उन्हें सेवा का मौका मिलेगा उनका प्रयास होगा कि सबको न्याय मिले। किसी गरीब के साथ किसी भी हाल में अन्याय नहीं होने देंगे। वहीं दीपक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों के साथ अपने पिता, अपनी मां इंद्रावती देवी, बहन नेहा तिवारी व भाई को दे रहा है।