गोपालगंज

गोपालगंज में शहरी क्षेत्रों में वार्ड टू वार्ड टीकाकरण के लिए टीका एक्सप्रेस को किया गया रवाना

गोपालगंज: कोविड टीकाकरण को 45 प्लस आयु वर्ग में बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य स्वास्थ्य समिति एवं केयर इंडिया की तरफ से शहरी क्षेत्र में दो टीका एक्सप्रेस की शुरूआत की गयी है। यह टीका एक्सप्रेस मुख्य रुप से शहरी क्षेत्र के लिए है । जिसे एक माइक्रोप्लान के तहत शहर के विभिन्न जगहों पर लगा कर लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, ताकि शहरी आबादी को टीकाकरण में सहूलियत होने के साथ टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जा सके। सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने कहा टीकाकरण के लिए सत्र स्थल का चयन नगर निगम या नगर परिषद के सहयोग से संबंधित मुहल्लों में किया गया है। जो किसी सामुदायिक भवन या विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। टीका एक्सप्रेस के लिए टीकाकरण दल का भी गठन किया गया है। एक दिन में प्रत्येक टीका एक्सप्रेस को कुल 200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। वहीं टीकाकरण सत्रों पर लोगों को प्रेरित करने के लिए सामुदायिक कार्यकर्ता, धार्मिक संस्थान एवं अन्य हितधारकों का सहयोग लिया जाएगा। सत्र स्थल पर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन रहेगी| वहीं टीके के प्रतिकूल प्रभाव से बचने के लिए इमरजेंसी किट की भी व्यवस्था है।

केयर इंडिया के डीटीएल मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र के वार्डों में केयर इंडिया के सहयोग से दो टीका एक्प्रेस चलायी जा रही है। शुक्रवार से इसकी शुरूआत की गयी। प्रतिदिन वार्डों में जाकर 45 वर्ष से या उससे अधिक उम्र के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 28 वार्डों के सभी मुहल्लों में टीका एक्सप्रेस जायेगी। शहरी क्षेत्रों में माइक्रोप्लान बनाकर टीका एक्सप्रेस द्वारा लाभार्थियों को उनके मुहल्ला या वार्ड के समीप ही टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टीकाकरण सत्र का आयोजन संबंधित मुहल्ला या वार्ड के ही किसी सामुदायिक भवन अथवा विद्यालय इत्यादि में किया जाने का निर्णय लिया गया है| शहरी क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण में इजाफा लाने के लिए माइक्रोप्लान तथा रूट चार्ट, सत्र स्थल के चयन, टीकाकरण दल, टीका एक्सप्रेस, मोबिलाइजेशन तथा लॉजिस्टिक अरेंजमेंट को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।

चलन्त टीकाकरण का कार्य सुबह 9 बजे से संचालित किया जा रहा है। चलन्त टीकाकरण के संचालन के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कार्यरत एएनएम द्वारा टीकाकरण का कार्य संचालित किया जा रहा है तथा लाभार्थियों ( 45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग) का कोविन पोर्टल पर ऑन स्पॉट पंजीकरण करते हुये टीकाकरण किया जा रहा है।

डीपीएम धीरज कुमार ने बताया कि विभिन्न माध्यमों के द्वारा भी सामुदाय के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मस्जिद के इमाम एवं मंदिर के पुजारी द्वारा समुदाय के लोगों को कोरोना से बचाव तथा इससे सुरक्षित रहने के लिए अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दूसरी ओर जिले के युवा भी टीकाकरण को लेकर उत्साहित हैं। लेकिन, जानकारी के अभाव में कई लोग यह सोच रहे हैं कि टीके की एक डोज लेने के बाद वह संक्रमण से बच सकते हैं। जो सरासर गलत है। वो गलत फहमी न पालें। जब तक कोई भी लाभार्थी टीके की दोनों डोज नहीं ले लेता, तब तक वह संक्रमण की संभावना से बच नहीं सकता। इसलिए संक्रमण से बचने के लिए टीके की दोनों डोज आवश्यक है। संक्रमण से कोरोना से बचाव के लिए सभी वर्ग के लोगों को टीका लेना बहुत ज्यादा जरूरी है। जिलेवासियों को अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए वैश्विक महामारी से लड़ने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!